Jamshedpur Today News:डालसा जमेशदपुर ने संत रोबर्ट हाई स्कूल,परसुडीह में लीगल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन किया
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए संत रोबर्ट हाई स्कूल,परसुडीह में लीगल लिटरेसी कार्यक्रम कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं छात्र छात्राओं के संग किया गया । इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से कैसे मदद प्राप्त किया जा सकता है , विधिक सहायता केंद्र , लीगल लिटरेसी क्लब , बच्चों के अधिकार एवं मौलिक कर्तब्य , भारतीय संविधान , पोक्सो एक्ट , शिशु प्रोजेक्ट के तहत स्पॉन्सरशिप , फोस्टर केयर योजना , चाईल्ड प्रोटेक्शन कानून आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया । साथ ही कोविड से बचाव के लिए भी सभी बच्चों को वेक्सीन लगाने पर विशेष रूप से जोर दिया गया ।कार्यक्रम के अंत में प्रश्न उत्तर का सेशन लिया गया जिसमे सभी बच्चों के प्रश्नों का उत्तर सरलता से दिया गया । कार्यक्रम में डालसा के पैनल अधिवक्ता प्रीति मुर्मू , राजीव कुमार , पीएलवी सुनील पांडेय ,अरुण रजक ,जयंतो नंदी एवं विद्यालय के सहायक शिक्षक न्यूटन रिचर्ड हेम्ब्रम भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.