जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा नवरात्र के शुभ अवसर पर कन्या भु्रण संरक्षण अभियान ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 9 दिनों तक चलाये जा रहे कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में 75 बच्चियों के बीच सैनिटरी नैपकिन और खाद्य सामग्री दिया गया। साथ ही बच्चियों को स्वच्छता तथा मेन्स्ट्रुअल हाइजीन के बारे में जागरूक भी किया गया। बच्चों के चेहरे की खुशी देखने योग्य थी बच्चियां बहुत ही उत्साहित थी। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी और सचिव निधि अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ।
Comments are closed.