जमशेदपुर।
शहीदी सप्ताह के मौके पर सोमवार को साकची गुरुद्वारा में बहुचर्चित पंजाबी एनिमेटेड फ़िल्म “चार साहिबज़ादे-2” (राइज़ ऑफ़ बंदा सिंह बहादर) संगत को दिखायी गयी।
साकची गुरुद्वारा में फिल्म देखने आयी संगत सिखों का बलिदान शहीदी देखकर अपने आंसू नहीं रोक पायी। वहां मौजूद बच्चे, बुजुर्ग, युवा लगभग सभी की आँखे नम थीं। फिल्म के अन्य कुछ और दृश्यों को देखकर भी संगत भावुक होती रही।
सोमवार शाम को गुरु नानक विद्यालय प्रांगण में “चार साहिबजादे-2” फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर संगत के आलावा साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्य भी फिल्म देखने पहुंचे। महासचिव परमजीत सिंह काले ने बताया कि 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने फिल्म देखी। प्रधान निशान सिंह ने बताया की उन्हें ख़ुशी है कि संगत बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंची और चारों साहिबजादों के शहीदी से प्रेरित होकर गयी।
Comments are closed.