Jamshedpur Today News:समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को सारी सुविधा मिले ये सोच थी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की : संजीव कुमार
जमशेदपुर।
साकची जैल चौक स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में भाजपा साकची मंडल अध्यक्ष श्री बजरंगी पांडे की अध्यक्षता में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई l इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय तिवारी,जिला मिडिया प्रभारी पप्पू सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं मंडल अध्यक्ष बजरंगी पांडे ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय पंडित दीनदयाल जी के देश के प्रति दिए योगदान को देश हमेशा याद रखेगा lउनका कहना था की देश के गरीब व्यक्ति तक आधारभूत सुविधाएं नहीं पहुंच जाती तब तक देश संपन्न नहीं हो सकता l आज उन्ही का योगदान हैं कि उनके द्वारा कही गई विचार धारा पूरे में वर्तमान भाजपा सरकार एवं आदरणीय मोदी के नेतृत्व में लागू किया जा रहा हैं l गरीब व्यक्ति को पक्का मकान, बिजली, गैस चूल्हा, उनके स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना, जनधन योजना, सुकन्या योजना आदि लागू किया गया हैं ताकि अपने देश का गरीब से गरीब व्यक्ति को सारी सुविधा मिले l इस अवसर पर हम सभी इस महान विभूति को कोटि कोटि नमन करते हैं और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प ले l
उपस्थित सभी लोगों ने स्वo पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी l
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, विजय तिवारी,पप्पू सिंह, बजरंगी पाण्डेय,सुधांशु ओझा, चंद्रशेखर मिश्रा, जितेंद्र पटेल, रंजीत सिंह, बिजेंदर तिवारी, सुनील तिवारी, शिमन, शशि भूषण शर्मा, गोपाल बाजपेयी, लीना चौधरी, लक्ष्मी सिंह, रामजी प्रसाद,अर्जुन शर्मा आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l
Comments are closed.