जमशेदपुर।
जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ0 अमर सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान का प्रस्तावना संविधान की आत्मा है। राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 आर0 एस0 पी0 सिंह ने गणतंत्र शब्द को रेखांकित एवं विस्तार से चर्चा करते हुए भारतीय संविधान के निर्माण के विभिन्न स्रोतों की चर्चा की। राजनीतिशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ0 एस0 एन0 ठाकुर ने भारतीय संविधान के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए इसमें निहित अनुच्छेदों, भागों, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की चर्चा करते हुए समय-समय पर हुए अमेंडमेंटस की चर्चा की। इन्होंने भारतीय संविधान के स्रोतों एवं विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।हर व्यक्ति को देश पर गर्व होना चाहिए । इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों एवं विद्यार्थियों ने संविधान के प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पठन किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य डा0 अमर सिंह, बर्सर- एस 0एन 0ठाकुर, डॉ0आर0एस0पी 0सिंह, प्रो0ब्रजेश कुमार, डॉ0संजीव कुमार सिंह, डॉ0 सुनीता सहाय, राजीव दूबे, परीक्षा नियंत्रक -डा0 भूषण कुमार सिंह, बर्सर- डा 0अशोक कुमार रवानी, प्रधान सहायक चंदन कुमार,श्री बी0 एन0 राय, श्री विश्वनाथ प्रसाद, संजय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.