Jamshedpur Today News:टाटा स्टील की अनुषंगी जुसको द्वारा साकची शहीद चौक के समक्ष मुख्य सड़क की बैरिकेडिंग को हटाकर टू वे व्यवस्था पुनः बहाल किया गया
: टाटा स्टील की अनुषंगी जुसको द्वारा साकची शहीद चौक के समक्ष मुख्य सड़क की बैरिकेडिंग को हटाकर टू वे व्यवस्था पुनः बहाल किया गया. सड़क बंद होने से स्थानीय दुकानदारों को हो रहा था भारी नुकसान. विधायक प्रतिनिधि( व्यवसायी मामलों) आकाश शाह ने की जुसको के अधिकारी से व्यवस्था में परिवर्तन की मांग की थी.
Jamshedpur।
झारखंड के जमशेदपुर के साकची शहीद चौक के समक्ष बसंत माँल से सटी साकची कालीमाटी रोड की मुख्य सड़क को एक वर्ष पूर्व (टाटा स्टील यूटिलिटीस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड) जुसको द्वारा वन वे कर दिया गया था. इस व्यवस्था से सामने की सड़क में यातायात पुर्ण रूप से थम गया और उत्त सड़क पर केवल दो पहिया वाहन और टेम्पो पार्किंग होने लगे. इस व्यवस्था परिवर्तन से यातायात में तो कोई फायदा हुआ नहीं अपितु उत्त सड़क पर स्थित लगभग 15 दुकानों पर ग्राहकों का आवागमन बंद हो गया और सड़क पर स्थित दुकानदारों का व्यवसाय दिनोंदिन घटने लगा. पिछले दिनों विधायक सरयू राय ने बाजार का भ्रमण किया था तब दुकानदारों ने उन्हें अपनी समस्याओं की जानकारी दी थी तत्पश्चात श्री राय के प्रतिनिधि आकाश शाह ने दुकानदारों की व्यथा से
से जुसको के अधिकारी को अवगत कराया था जिसके बाद जुसको द्वारा इस व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए सड़क की पहली छोर से बैरिकेडिंग को हटाकर दोनो ओर से यातायात बहाल कर दिया गया. विधायक सरयू राय के इस पहल पर साकची बाजार के दुकानदारों में हर्ष का माहौल है. सोमवार को भाजमो नेताओं के नेतृत्व में साकची के दुकानदारों ने विधायक सरयू राय का आभार जताते हुए सरयू राय जिंदाबाद के नारे लगाए और लड्डू वितरण कर खुशी का इजहार किया. विधायक प्रतिनिधी आकाश शाह ने कहा की विधायक सरयू राय साकची बाजार को झारखंड के सर्वश्रेष्ठ बाजार बनाने के लिए कृतसंकल्पीत है और उनके निर्देश पर बाजार के दुकानदारों की सहमती और उनके सुझावों के अनुरूप बाजार को विकसीत करने के लिए हमारा प्रयास जारी है. लड्डू वितरण के दौरान मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष वंदना नामता, मंत्री राजेश कुमार झा, विकास गुप्ता,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, साकची प्रतिनिधि जोगिंदर सिंह जोगी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सिंह, काकोली मुखर्जी, साकची रिटेल मर्चेंट वेल्फेयर एसोसियेशन के महासचिव राजु मारवाह, स्थानीय व्यापारी सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.