Jamshedpur today news:सांझी आवाज* संस्था के सदस्यों के घरो पर केशरी निशान लगाने की सेवा शुरू की

378

Jamshedpur।

*सांझी आवाज* संस्था द्वारा आज से संस्था के सदस्यों के घरो पर केशरी निशान लगाने की सेवा शुरू की गयी, सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष सरदार सतबीर सिंह सोमू ने अपने घर पर केशरी निशान लगाया,साथ ही संस्था के चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह,हरविंदर सिंह,कमलजीत भाटिया,गुरदयाल सिंह ने भी अपने घरो पर केशरी निशान लगाये, जैसा कि ज्ञात है विश्व के सिख दिसंबर के पखवाड़े को शहीदी को याद करते है,आज से इसकी शुरुआत हो रही है,15 दिसंबर(पोह का महीना,सिख कैलेंडर) से सिख इतिहास की सबसे बड़ी जंग छिड़ी थी,इस पखवाड़े में दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने अपना सरवंश वार दिया, यह सिख इतिहास की सबसे बड़ी कुर्बानी वा गौरव है,इसलिए दिसंबर के पखवाड़े में सिख शहीदों को याद करते है,उन्हीं शहीदों की याद मे सभी संगत अपने घरों पर केशरी निशान लगाये,साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भी संगत से इन दिनों जपु जी साहिब के पाठ के लिये कहा गया है,वही संस्था के सतबीर सिंह सोमू ने कहा कि सभी संगत शिरोमणि कमिटी के आदेश का पालन करे एवं घरो पर केशरी निशान लगाये

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More