Jamshedpur today news:साई राम के जयकारे से शिरडीमय हुआ जादूगोडा़
छठा साई महोत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़
छठा साई महोत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़
********************************
जमशेदपुरःआज साई भक्तों की आस्था में तब चार चाँद लगे जब छठे ‘साई महोत्सव’ में साई राम के जयकारे से गूंज उठा जादुगोडा़.जहाँ लौहनगरी के अलावे सीमावर्ती क्षेत्र से भी विभिन्न साईभक्त जुटे और साईंभक्ति में लीन रहे.बिना किसी आमंत्रण पत्र के ही महोत्सव में सैकडो़ भक्त पहुंचे.
बताते चलें कि धर्मडीह साई मंदिर का 2016 अप्रैल की प्रथम नवरात्र में स्थापना हुई थी तब से प्रत्येक वर्ष चैत नवरात्रि में मंदिर समिति द्वारा स्थापना दिवस साई महोत्सव के रूप में मनाया जाता है.इस संबध में जानकारी देते संस्थापक संतोष प्रजापति ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय महोत्सव मनाया गया है.उन्होने बताया कि कोलकाता से भूषण एंड टीम द्वारा बाबा की जीवनी पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया जबकि बाबला एंड टीम के द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया.
*ये हुए सम्मानित*
======================
महोत्सव में प्रीतम सिंह भाटिया,मीना प्रसाद,डाॅ.सुशील अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,रंजन गुप्ता,अरविंद प्रसाद,मणिशंकर,बिष्णु थापा आदि को बाबा का प्रतीक चिह्न देकर मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया.
*कार्यक्रम में बतौर अतिथि ये हुए शामिल*
AISMJWA के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,भाजपा की जुगसलाई मंडल प्रभारी मीना प्रसाद,समाजसेवी संजय शर्मा और अरूणा भाटिया
*इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान*
*बाबा दरबार की श्रृंगार व पूजन समिति*
******************************
संतोष प्रजापति,अनिता प्रजापति,समीर दास टीपू,सुशील अग्रवाल,कुसु मुखी,आर.एन.भुईं,सुलेखा देवी,चित्रलेखा सिहं,हरगोविंदा भगत,सरिता रानी भगत,अरविंद प्रसाद,रंजन गुप्ता,देवाश्री दास,रीना भुईं,संजय श्रेष्ठा,बिष्णु थापा
*आरती गायन एंव झांकी प्रस्तुति*
***************************
(1)बाबला एंड टीम,गायक
(2)भूषण एंड टीम कोलकाता ने प्रस्तुत की झांकी
Comments are closed.