Jamshedpur today news:अश्रुपूरित आँखों से हुआ सफर-ए-शहादत का समापन
महिलाओं और बच्चों संभाली पाठ, शब्द-कीर्तन की जिम्मेदारी
जमशेदपुर ।
चार साहेबजादे की शहीदी को समर्पित मानगो गुरुद्वारा साहिब में शहीदी सप्ताह (सफर-ए-शहादत) का समापन सोमवार को भावनात्मक माहौल में हुआ। साहिबजादों की शहीदी गाथा सुनकर संगत अपने आंसू नहीं रोक पायी।
लगातार एक सप्ताह से चल रहे सफर-ए-शहादत की शुरुआत 21 दिसंबर को हुई थी जिसमे जमशेदपुर की तमाम सिख संगत ने बढ़-चढ़ कर दीवान में हाजरी भरी।
सोमवार को शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन जब सिख प्रचारक ज्ञानी गुरप्रताप सिंह ने शहीदी गाथा सुनाई गुरूद्वारे में मौजूद हर शख्स की आँखे भर आयी। सप्ताह के अंतिम तीन दिन की विशेषता यह रही कि महिलाओं और बच्चों ने सभी धार्मिक गतिविधियों को खुद संम्पन्न कराया।
27 दिसम्बर तक चलने वाले सफर-ए-शहादत सप्ताह के दौरान सिख प्रचारक ज्ञानी गुरप्रताप सिंह व मोगा, पंजाब से आये रागी हरजिंदर सिंह अपनी मधुरवाणी से कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया।
मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान भगवान सिंह ने जमशेदपुर की समूह सिख संगत व विशेषरूप से अपनी कमिटि के तमाम सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया की बताया कि लगातार चल रहे सहज पाठ में संगत ने जोर शोर से भाग लिया और बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा की उन्हें ख़ुशी है की संगत ने काफी सकारत्मक प्रतिक्रिया दी और इस तरह के और सहज पाठ आयोजित करने की इच्छा प्रकट की है।
Comments are closed.