जमशेदपुर। सामाजिक संस्था जमशेदपुर रोटरी क्लब द्धारा सुबह 7 से 9 बजे तक कदमा केएस लिंक रोड में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 126 लोगों का ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, रक्तचाप और रक्त शर्करा के स्तर का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिनमें ज्यादातर मॉर्निंग वाकर थे। साथ ही डॉक्टरों की टीम द्वारा मुफ्त चिकित्सा परामर्श और सलाह दी गई। डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में डॉ नरेश सिंघल, डॉ अनिल कुमार और डॉ राम कुमार ने निःशुल्क सेवा प्रदान की। रोटरी क्लब अध्यक्ष मधुमिता संतरा ने शिविर में आये लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रोत्साहित किया। इस शिविर को सफल बनाने में रतन, डॉ. भरत, डॉ. विजया भारत, डॉ. सौरव बनर्जी, डॉ. संजय जौहरी, सुनीत कुमार, जगन्नाथ संतरा, मांगीलाल चावला और महेंद्र गुप्ता का विशेष योगदान रहा। शिविर में आये कई लोगों ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य का लाभ मिलते ही जरूरतमंदों की दौड़ अस्पताल से दूर होने लगी है।
Comments are closed.