जमशेदपुर : 72 वां स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट का संपन्न आज हुआ. जिसमें रोहित तिवारी विजेता और सुखराज सिंह खनूजा उप विजेता रहे.टाटा स्टील द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता गोलमुरी एवं बेलडीह गोल्फ कोर्स में आयोजित की गई थी. टूर्नामेंट में गोल्फर ऑफ द इयर ( पुरुष) तथा गोल्फर ऑफ द इयर ( महिला ) का ख़िताब का भी चयन हुआ जो जिसमें नवतेज सिंह ( पुरुष) वर्ग में, विजया गोखले ( महिला ) वर्ग में चुनी गयीं. टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम पर टाटा स्टील के एम डी टी.वी. नरेंद्रन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया साथ ही जमशेदपुर गोल्फ कप्तान संजीव पाल ने धन्यवाद ज्ञापन कर तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया.
Comments are closed.