
चाईबासा।


चाईबासा सांसद सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उपस्थिति में सांसद प्रतिनिधियों की एक बैठक कांग्रेस भवन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की गई,
बैठक का मुख्य उद्देश्य सांसद प्रतिनिधियों से उनके संबंधित विभागों की कार्यशैली एवं जनहित में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करने समेत संबंधित विभागों से समन्वय बनाने में कठिनाइयों के संबंध में समीक्षा की गई,
उपस्थित सांसद प्रतिनिधियों ने, दिए गए जिम्मेदारी का निर्वाहन बखूबी करते हुए अपने द्वारा किए गए कार्य से माननीय सांसद श्रीमती गीता कोड़ा को अवगत कराया, माननीय सांसद ने सभी प्रतिनिधियों को जनहित में आवश्यक रूप से कार्य शीघ्रता से निपटाने का निर्देश दिया, तथा कहा कि जिन सरकारी विभागों एवं कार्यकारी एजेंसी के द्वारा सहयोग नहीं मिल रहा है, वहां संबंधित विभाग से माननीय सांसद खुद जनहित के कार्य करवाने की पहल करेगी, उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के द्वारा जनता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, समस्याओं को जानने के लिए वह खुद दौरा कर ग्रामीणों तक जा रही है, ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक के पदाधिकारी सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास करें ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके