Jamshedpur Today News :रंगरेटा महासभा ने 5वीं वर्षगांठ पर गोलमुरी में सादगी से काटा केक, आगामी एजीएम पर भी बनी रणनीति
जमशेदपुर
रंगरेटा महासभा झारखंड की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष पर मंगलवार शाम गोलमुरी आरएस टावर में केक काटा गया. इस दौरान महसभा के वरीय पदाधिकारियों ने महासभा की आगामी होने वाले एजीएम और भावी कार्यक्रम सदस्यों से साझा किये और उसे सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की. महासचिव हरजिन्दर सिंह रिन्कू ने जानकारी दी कि महासभा की वर्षगांठ बड़े स्तर पर मनायी जानी थी, लेकिन पिछले दिनों हजारीबाग से बस से चलकर रांची आ रहे है सिख श्रद्धालुओं की टाटीझरिया खाई में बस पलट गई. इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरा सिख समुदाय शोकाकुल है. वहीं 10 नंबर बस्ती दुःख भंजन गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार स्वर्ण सिंह छन्नी बाबाजी का स्वर्गवास भी हुआ है, इसलिए बहुत सादगी से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वरीय पदाधिकारी सुरजीत सिंह खुशीपुर ने कहा कि महासभा की इन पांच सालों में अलग पहचान बनी है. कुछ लोग स्वार्थ के लिए महासभा का नाम उपयोग कर रहे हैं. उन पर शीघ्र ही एक्शन लिया जायेगा. केक कटिंग कार्यक्रम में सरदार रंजीत सिंह एकलगड्डा, दीदार सिंह सुरजीत सिंह खुशीपुर, सरदार जसवंत सिंह भोमा, कुलवंत सिंह पहलवान, कुलदीप सिंह खुशीपुर उर्फ ज्ञानी, दर्शन सिंह काले करमजीत सिंह कम्मे, विक्की सिंह चीमा, मुख्तार सिंह सेठ, बलविंदर सिंह बाणीयां आदि सदस्य उपस्थित थे.
Comments are closed.