जमशेदपुर।
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर एवं रोटरेक्ट क्लब स्टील सिटी के संयुक्त रूप से ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया।
इनर व्हील की मुख्य रूप से IWC डिस्ट्रिक्ट 325 की हेल्थ and हाइजिन की डायरेक्टर PDC अरुणा तनेजा,जमशेदपुर ब्लड बैंक की सेक्रेटरी पूर्व अध्यक्ष नलिनी राममूर्ति, अध्यक्ष विनीता शाह क्लब ऐडिटर डोली सिंग उपस्थित थी विनीता शाह ने कहा की क्लब अने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य के लिए और कैंसर के जागरूकता और जाँच संबधित कार्य करेंगी..रोटरेक्ट क्लब स्टील सिटी की प्रेसिडेंट सरणजीत कौर,, सेक्रेटरी आर महादेवन,ट्रैनर शेखर सिंह, अमन, विवेक, रितेश, नैंसी आदि युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और ब्लड भी डोनेट किया.. ब्लड बैंक के डॉक्टर्स और टीम का भी कैंप को सफल बनाने में काफ़ी योगदान रहा।
.
Comments are closed.