Jamshedpur Today News-पोटका प्रखंड के ओड़िसा बॉर्डर से सटे गावों में डालसा चलाया जागरूकता अभियान , दी गयी विधिक जानकारी ।
जमशेदपुर । भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ( नालसा ) की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले में डालसा द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान शुक्रवार को पोटका प्रखंड के उड़ीसा बॉर्डर से सटे गावों में ग्रामीणों को जागरूक किया । इस दौरान डालसा टीम के लोगों ने गांव गांव में डोर टु डोर कम्पेनिंग चलाकर ग्रामीणों की समस्याएं को सुनी और उसके समाधान के उपाय बताये । काली मंदिर के समीप रह रहे लोगों ने पानी की समस्या के बारे में डालसा टीम को शिकायत किया और बताया की यहां पानी टँकी पिछले छः महीनों से बंद पड़ा है । वहीं पालीडीह बस्ती में मनरेगा से काम कराने के बाद दर्जनों मजदूरों को कई महीनों से मजदूरी का भुगतान नही किया गया है । इसके अलावे गांव में बृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन नही मिलने तथा कई ने राशन कार्ड नही होने की शिकायत भी किया । डालसा टीम ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सम्बंधित विभाग में पहुँचाने की बात कही और इसका शीघ्र निदान कराने का भरोषा दिलाया । डालसा के पैनल अधिवक्ता शमशाद खान ने कहा कि यह अभियान आजादी के 75 वें वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में 2 अक्टूबर को पुरे देश में शुरू किया गया था जो 14 नवम्बर तक चलेगा । उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं पीड़ित लोगों को फ्री में न्याय पहुँचाना है , ताकि कोई भी जरूरतमंद लोग अपने अधिकार से बंचित न रहे । जागरूकता अभियान के दौरान डालसा टीम ने शुक्रवार को दर्जनों गावों में सघन कम्पेनिंग किया और ग्रामीणों को झालसा व नालसा के स्कीम एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया । साथ ही उन्हें किसी भी तरह के समस्या उतपन्न होने पर निःशुल्क समाधान पाने के लिए डालसा कार्यालय एवं पोटका प्रखंड स्थित स्थानीय लीगल ऐड क्लीनिक में सम्पर्क करने को कहा गया । डालसा टीम में पैनल अधिवक्ता शमशाद खान के साथ पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , डोबो चाकिया , चयन कुमार मंडल एवं छकू मांझी मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
Comments are closed.