JAMSHEDPUR TODAY NEWS:बागबेड़ा में मारपीट के तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
परसुडीह में भी चोरी का खुलासा, एलसीडी बरामद, दो गिरफ्तार
जमशेदपुर।
बागबेड़ा और परसुडीह पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पहली घटना में जानकारी के अनुसार बागबेड़ा थाना में नया बस्ती रोड नंबर एक निवासी अरुण कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर बागबेड़ा थाना कांड संख्या 171 / 22 दिनांक 18 सितंबर को धारा 341 /323 /325/ 307/ 504 /506 /427 /34 भादवि के तहत दर्ज किया गया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में नया बस्ती रोड नंबर तीन के जीतू रजक, धीरज रजक और मुखिया ऑफिस के पास रहने वाले प्रकाश तिर्की को जेल भेजा गया.
वहीं दूसरे मामले में परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल निवासी मंगल बास्के के घर में गृह भेदन की घटना घटित हुई थी. तत्पश्चात प्राप्त सूचना के आधार पर परसुडीह थाना कांड संख्या 207/22 दिनांक 16 सितंबर को धारा 457/380 भादवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में चोरी गई घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घर से चोरी गई एलसीडी टीवी को बरामद कर घटना में सम्मिलि निमाई रूही व विशाल पात्रो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
Comments are closed.