जमशेदपुर: अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉॅलेज में 106 पौधा लगाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के एन एस एस के द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुलोजिकल पार्क के डा संजय महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डा अमर सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधा लगाकर किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा कहा गया कि आज हमे शपथ लेने की जरूरत है इस कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में लेकर काम करे ताकि हमारा पर्यावरण बेहतर हो सके। वर्तमान समय में आधुनिकता के तेज रफतार में पुरा वातावरण प्रदुषित हो चुका हे। इसके बाद भी हम अभी नही चेते तो आने वाले समय में हमारे आने वाले पीढी को काफी बड़ी कीमत चुकाना पड़ सकता है।इससे पूर्व डा संजय महतो को प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा शॉल ओढाकर एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच पर बैठे शिक्षकों को भी पौधा प्रदान किया गया।इस अवसर पर मंच पर प्राचार्य डा अमर सिंह के अलावा सीनेट सदस्य ब्रजेश कुमार,डा विजय कुमार, बर्सर डा एस एन ठाकुर,उपस्थित थे। मंच का संचालन एनएसएस 2 की कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा तामसोय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा मुस्ताक अहमद,डा भूषण कुमार सिंह, एनएसएस 1 के कार्यक्रम पदाधिकारी डा कृष्णा प्रसाद,बर्सर डा अशोक कुमार रवानी,डा प्रभात कुमार सिंह, प्रधान सहायक चंदन कुमार, केयर टेकर संजय यादव, परम कुमार, कृष्णा कुमार, आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.