Jamshedpur Today News :PG Sem-4 रिजल्ट गड़बड़ी में सुधार की मांग को लेकर AIDSO में सौंपा कुलपति को ज्ञापन
जमशेदपुर।
बुधवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन कोल्हान विश्वविद्यालय कमेटी की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति की अनुपस्थिति में उनके पीए को ज्ञापन दिया गया। प्रदेश सचिव मंडल सदस्य शुभम कुमार झा ने कहा विगत दिनों कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें गड़बड़ी देखने को मिली है बहुत सारे उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित बता कर और अधिकतर छात्राओं को नंबर को ना जोड़कर उन्हें फेल करा दिया गया।
एआईडीएसओ विश्वविद्यालय से मांग करती है कि रिजल्ट को जल्द से जल्द सुधार किया जाए अन्यथा छात्र संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। प्रतिनिधिमंडल में सत्यम कुमार महंता, तरुण कुमार सुबस्मिता मंहाता, यशवंत बहेरा, शुभश्री टिपरिया, सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
Comments are closed.