Jamshedpur today news:पेट्रोल के मसले पर मुख्यमंत्री ने आम जनता को ठगा, गरीबों का बनाया मज़ाक : दिनेश कुमार

196

Jamshedpur

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पेट्रोल की शुल्क में कमी को लेकर बनाये गये हवा महल पर तीव्र प्रहार करते हुए इसे सियासी जुमला और आम जनमानस के साथ धोखा बताया। कहा कि मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड धारी बाईक चालकों को 25 रुपया सब्सिडी पर 10 लीटर पेट्रोल देने की बात कहकर गरीबों का उपहास उड़ाया है। इसके लिए उन्हें माफ़ी माँगनी चाहिए। एक ओर सरकार ही विभिन्न योजनाओं से जोड़ने से पूर्व लाभुकों से यह शपथ पत्र लेती है कि उनके नाम पर टेलीफोन कनेक्शन है और ना ही दो-पहिया या इससे बड़ी गाड़ी है। अब सरकार ने गरीबों को सब्सिडी दर पर पेट्रोल देने का ऐलान कर के उनकी गरीबी का क्रूर मज़ाक बनाया है। वहीं दिनेश कुमार ने सरकार को सुझाव दिया की शासन को सर्वव्यापी और सर्वसमावेशी होनी चाहिए। केवल वोट बैंक साधने की राजनीति से प्रेरित होकर नीति निर्धारण से परहेज़ होनी चाहिए। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने माँग किया कि गरीब ऑटो चालकों के लिए डीज़ल सस्ती क्यों नहीं हो रही ? यहाँ गरीबों के मध्य भी सरकार विभेद कर रही है। माँग किया कि सभी के लिए पेट्रोल और डीजल की शुल्क को सस्ता किया जाये ताकि आम जनता को फ़ायदा मिले।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More