Jamshedpur Diwali gift – पेट्रोल 97.98 और डीजल 91.52
Jamshedpur Petrol Diesel Price Today – जानें पेट्रोल और डीजल के भाव
जमशेदपुर।
दिवाली के एक दिन पहले केन्द्र सरकार ने पेट्रोल –डीजल की कीमतों मे बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपया और डीजल में 10 रुपए एक्साइज डयूटी कम करने का ऐलान किया है। और यह कीमत दिपावली के दिन से लागू होगी। IOC से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 97.98 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.52 प्रतिलीटर रहेगा।
वही इस को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को दीपावली की पूर्व संध्या पर तेल की कीमतों में कमी का उपहार देने के लिए धन्यवाद। उन्होने झारखंड के मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी से भी आग्रह है कि वे भी राज्य सरकार के टैक्स में कटौती कर झारखंड वासियों को दीपावली का दोहरा उपहार दें।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को दीपावली की पूर्व संध्या पर तेल की कीमतों में कमी का उपहार देने के लिए धन्यवाद।
झारखंड के मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी से भी आग्रह है कि वे भी राज्य सरकार के टैक्स में कटौती कर झारखंड वासियों को दीपावली का दोहरा उपहार दें। https://t.co/DFcHeJ2Qvf
— Raghubar Das (@dasraghubar) November 3, 2021
वही केंद्रीय मंत्री बने अर्जुन मुंडा ने पेट्रील व डीजल की दामों में हुई कमी पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी का आभार जताया है। उन्होने अपने twitter में लिखा है कि भारत सरकार ने सेंट्रल एक्साइज घटाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 5 और 10 रुपये प्रति लीटर घटाकर देशवासियों को दीपावली का उपहार दिया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार। भारत सरकार ने सेंट्रल एक्साइज घटाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 5 और 10 रुपये प्रति लीटर घटाकर देशवासियों को दीपावली का उपहार दिया है।
— Arjun Munda (@MundaArjun) November 3, 2021
वही हिमाचल कॉग्रेस ने अपने सोशल साइट में लिखा है कि कॉग्रेस की जनता का देश इस दिवाली आभारी रहेगा उप चुनावों के बाद पेट्रोल 5 रुपए डीज़ल 10 रुपए …. सस्ता शुरुआत हिमाचल ने की है अब देश की बारी है।
हिमाचल की जनता का देश इस दिवाली आभारी रहेगा
उप चुनावों के बाद
पेट्रोल 5 रुपएडीज़ल 10 रुपए …. सस्ता
शुरुआत हिमाचल ने की है अब देश की बारी है। pic.twitter.com/qmR3fB4UAI
— Himachal Congress (@INCHimachal) November 3, 2021
Comments are closed.