Jamshedpur Today News :केंद्रीय संचार ब्यूरो की प्रदर्शनी का आयोजन पूरे प्रमंडल के लिए गौरव की बात है- प्रो. गंगाधर पंडा
प्रदर्शनी में राष्ट्रीय तथा झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों, फिट इंडिया, G20 आदि के बारे में रोचक जानकारी
जमशेदपुर : आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगों की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और याद करने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इस के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, गुमला एवं मास कम्युनिकेशन विभाग, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में करीम सिटी कॉलेज के सभागार में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2022 तक चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 20 दिसंबर, 2022 को दोपहर 02:30 बजे इस चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा और विशिष्ट अतिथि एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल, ओलंपियन और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन उपाध्यक्ष हरभजन सिंह, तीरंदाजी में गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त पूर्णिमा महतो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय व केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची क्षेत्र के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा के साथ करीम ट्रस्ट के ट्रस्टी सय्यद अशफाक करीम, करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज़, मास कम्युनिकेशन विभाग की प्रभारी डॉ. नेहा तिवारी और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी महविश रहमान उपस्थित रहीं।
सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स के द्वारा अतिथि जनों को सैल्यूट पेश किया गया और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत दल द्वारा पारंपरिक स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी। सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी स्थल पर लगे स्टॉल का अवलोकन किया और विभाग द्वारा लगाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। उसके बाद सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मंच पर आगमन के बाद सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
मास कम्युनिकेशन की छात्रा ओलिविया द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई और साथ ही मास कम्युनिकेशन के छात्र छात्राओं ने जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया। आज़ादी का अमृत महोत्सव पर आधारित रैंप वॉक में मास कम्युनिकेशन के छात्र छात्रा वीर स्वतंत्रता सेनानी बन मंच पर आए और इनकी प्रस्तुति ने बैठे सभी अतिथियों तथा दर्शकों का मन मोह लिया।
अतिथियों का संबोधन
उद्घाटन समारोह का स्वागत भाषा देते हुए करीम ट्रस्ट के ट्रस्टी सय्यद अशफाक करीम ने कहा कि करीम सिटी में आयोजित इस प्रदर्शनी से युवा लाभान्वित होंगे। पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची रीजन के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने सभी से अपील की कि वे अपने परिवारों के साथ प्रदर्शनी देखने जरूर आएं। मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो की प्रदर्शनी का आयोजन पूरे प्रमंडल के लिए गौरव की बात है और खास कर करीम सिटी कॉलेज में आयोजित होना बेहद गर्व की बात है। विशिष्ट अतिथि एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल में कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने के लिए यह प्रदर्शनी एक महत्वपूर्ण पहल है। विशिष्ट अतिथि ओलंपियन और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह ने कहा कि फिट इंडिया देश के नागरिकों को जागरूक करने के लिए भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण कोशिश है। तीरंदाजी में गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त पूर्णिमा महतो ने कहा कि करीम सिटी कॉलेज के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय है।
विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
चित्र प्रदर्शनी के पूर्व दिनांक 19 दिसंबर को करीम सिटी कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच कबड्डी, कविता, भाषण, रचनात्मक लेखन आदि का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं के करीब 50 विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जनोपयोगी स्टॉल्स
मौके पर पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि के स्टॉलस के द्वारा जनोपयोगी योजनाओं से संबंधित जानकारियां भी दी जा रही हैं। एक स्टॉल एनसीसी, मास कम्युनिकेशन एवं एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा लगाया गया है जिसमें सेना में भर्ती व सरकारी प्रतियोगिताओं में शामिल होने की तैयारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर सेल्फी बूथ भी तैयार किए गए जिस पर छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को सेल्फी लेने का मौका प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मास कम्युनिकेशन की प्रभारी डॉ. नेहा तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्ड पब्लिसिटी अधिकारी महविश रहमान ने किया। कार्यक्रम में एनसीसी के अधिकारी कैप्टन डॉ. फखरुद्दीन अहमद और केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव पुष्कर भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के रूप में महाविद्यालय के फैकल्टी, शिक्षक शिक्षिकाओं, अधिकारी, कर्मचारी के साथ काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी लगातार कार्यकम को कवर करते रहे।
Comments are closed.