Jamshedpur Today News :एक दिवसीय निशुल्क मेगा स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन

90

जमशेदपुर।

नाम्या स्माइल फाउंडेशन, सैल्यूट तिरंगा व गुरुद्वारा साहिब हॉल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क मेगा स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुद्वारा साहिब हॉल स्टेशन रोड, नियर जुगसलाई नगरपालिका मे किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक तथा झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर महानगर पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, डॉ एके लाल, झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी संचालन समिति के प्रमुख नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र पाल सिंह,मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह भाटिया, महासचिव कमलजीत सिंह, पूर्व सैनिक सुशील सिंह एवं डी डी त्रिपाठी, सावरमल शर्मा उपस्थित थे।

कार्यकर्म के संयोजक सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस स्वास्थ्य शिविर की खास विशेषता यह है कि इस शिविर में न्यूरोस्पाइन विशेषज्ञ फोर्टिस हॉस्पिटल,कोलकाता के डॉ एस. के. मिश्रा, सामान्य चिकित्सक फोर्टिस हॉस्पिटल,कोलकाता के डॉ मार्टिन अहमद खान, नेत्र विशेषज्ञ ए एस जी आई हॉस्पिटल जमशेदपुर के टीम, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अखलाक अहमद जैसे स्पेशलिस्ट डॉक्टर ही रहेंगे, जो लोगों की निशुल्क चिकित्सा किए तथा शिविर में पीड़ितों को दवाई भी निशुल्क दी गई। 454 से ज्यादा लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

कुणाल षाड़ंगी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ने स्माइल फाउंडेशन के संग मिलकर जो सुदूरवर्ती गांव के लोगों को ऐसे स्वास्थ्य शिविर का लाभ पहुंचा रहे हैं उसके लिए उनको तहे दिल से धन्यवाद। तथा सभी अतिथियों के संग मिलकर सभी डॉक्टरों को शील्ड तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जोगी मिश्रा,अजय पांडेय रंजीत सिंह,दीप नारायण प्रसाद, रमाशंकर शर्मा, पी एन झा, राजीव रंजन सिंह, सलेंद्र सिंह ,मुकेश बरनवाल, उमाशंकर परिहार तथा नाम्या स्माइल फाउन्डेशन से निधि केडिया तथा अनेकों लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More