JAMSHEDPUR TODAY NEWS :जिला पार्षद की पहल पर गोविंदपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया एंटी लारवा का छिड़काव
जमशेदरपुर।
वेक्टर-जनित रोगों में डेंगू बुखार, जापानी एन्सेफलाइटिस, मलेरिया, स्क्रब टाइफस और चित्तीदार बुखार (स्पॉटेड फीवर) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विगत दिनों जिला पार्षद डॉ परितोष सिंह के द्वारा सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपकर गोविंदपुर में एंटी लार्वा के छिड़काव एवं जागरूकता अभियान की मांग की गई थी ।इसी क्रम में आज मलेरिया विभाग की टीम के द्वारा छोटा गोविंदपुर के शेष नगर,बालाजी नगर, पटेल नगर, कैलाश नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर-घर जाकर पर्चा बाटकर जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही साथ जमे पानी पर एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष सिंह ने कहा कि यह समय डेंगू, चिकनगुनिया ,मलेरिया जैसे बीमारियों का है। लोगों को सजग रहने की जरूरत है ।कहीं भी पानी को जमने नहीं देना है ।साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उप मुखिया दिनेश कुमार , दिनेश सिंह,आनंद मिश्रा,विमल कुमार, साधन मौजूद थे।
Comments are closed.