Jamshedpur Today News:न्याय आपके द्वार के तहत ओल्ड एज होम में न्यायिक दंडाधिकारी वृद्धों की समस्याएं सुनी और सीनियर सिटीजन ऐक्ट के बारें में बताया
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा आज ओल्ड एज होम में सीनियर सिटीजन ऐक्ट के बारे में वृद्धों के बीच कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । इस जागरूकता शिविर में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ज्योत्सना पांडेय , एकता सक्सेना , उत्कर्ष जैन ने सीनियर सिटीजन ऐक्ट एवं वृद्धों के हित में चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । इस दौरान उन्होंने वृद्धों के समस्याओं को भी एक एक कर गम्भीरता से सुनी और उसके शीघ्र समाधान के लिए उचित सलाह दिया । साथ ही ओल्ड एज होम में रह रहे सभी वृद्ध लोगों को राशन कार्ड , वृद्धापेंशन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में सार्थक पहल करने के लिए ओल्ड एज होम में स्थित लीगल ऐड क्लीनिक के पीएलवी को निर्देश भी दिया ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वृद्धों को मिल सके । कार्यक्रम का संचालन करते हुए डालसा के पैनल लॉयर व रिमांड अधिवक्ता शमशाद खान ने डालसा के कार्य तथा उसके उद्देश्यों के बारे में बताया । इस दौरान पीएलवी के रूप में नागेन्द्र कुमार , संजय तिवारी , सुनीता कुमारी , आकाश सिंह , ओल्ड एज होम के शम्भू जी आदि मौजूद रहे ।
Comments are closed.