
जमशेदपुर, 14 जनवरी। नियमित नेत्र शिविर का आयोजन 15 जनवरी (शऩिवार) से शुरु होगा, पूर्व में नेत्र शिविर स्थगित करने के निर्णय को पुनर्विचार कर नेत्र रोगियों की बढ़ती संख्या और समस्या के कारण इसे पुनः शुरु करने का निर्णय उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक सप्ताह शनिवार से सोमवार तक नेत्र शिविरों का आयोजन पूर्व की भांति किया जायेगा और वैसे नेत्र रोगी जिनके आंखों के नष्ट होने की संभावना हो या ऑपरेशन अत्यावश्यक होगा तथा मोतियाबिन्द के हायपर मैच्योर मरीज मुख्य रूप से शामिल किये जायेंगे और सभी मरीजों के लिए कोविड-19 नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। इस दौरान आयोजित होने वाले नेत्र शिविरों में मरीजों के ऑपरेशन की संख्या को सीमित रखा जायेगा। उन्होने कहा कि 15 जनवरी से 17 जनवरी 2022 का नेत्र शिविर बी.पी. ऑयल मिल्स लि. सेल्स डिपो, जमशेदपुर के संयोजन में आयोजित होगा। नेत्र शिविर के चिकित्सा प्रभारी मुख्य नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह ने आग्रह किया है कि शरीर से स्वस्थ व्यक्ति ही शिविर में ऑपरेशन कराने आये। 15 जनवरी को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी, 16 जनवरी को चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा तथा 17 जनवरी को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर उन्हें विदा किया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह शिविर का आयोजन शुरु हो जायेगा।
Comments are closed.