Jamshedpur Today News :नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्षों का हुआ सम्मान, पार्टी को मजबूत करने के डॉ अजय ने दिए टिप्स

113

जमशेदपुर
युवा कांग्रेस नेता दिवेश राज (राजा बाबू) के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त 18 प्रखंड अध्यक्षों का सम्मान समारोह एवं बैठक संपन्न हुई. इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे कांग्रेस कार्यसमिति  के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद आईपीएस डॉ अजय कुमार एवं अतिथिगण रामेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र सोनकर, बबलू झा, देवेंद्र प्रसाद, सेमी सिंह प्रसेन सिंह, अंबे सिंह, गुरदीप सिंह, नरेश कुमार सिंह एवम अमिता सरकार उपस्थित हुए.
सभी प्रखंड अध्यक्षों को माला शॉल पगड़ी पहनाकर एवम ऊर्जावान नारों और तालियों के साथ सम्मान दिया गया.
डॉ अजय कुमार ने सभी प्रखंड अध्यक्षो की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं हर जमीनी समस्या से निदान कराने का भरोसा जताया.
खुशमिजाज वातावरण एवं भाईचारा के साथ डॉ अजय ने साफ साफ संदेश दिया की जनता के बीच जनता की समस्याओं का निदान करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी विस्तृत एवम महत्वपूर्ण जानकारियां प्रखंड अध्यक्षों को दी एवं जनता के बीच भाजपा के गलत नीतियों को उजागर करने की बात जिसमें मुख्यता नफरत महंगाई बेरोजगारी, नारी सुरक्षा पर बल दिया.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बबलू झा ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष हमारे कांग्रेस पार्टी के रीढ़ की हड्डी है एवं संगठन के बहुत ही मजबूत स्तंभ है. उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों को सोशल मीडिया में और मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया.

बैठक मे उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष

समीर दास – चाकुलिया
विमल बारिक – बहरागोड़ा
शतादल् गिरी – धालभूमगढ़
देबुलाल सहिष- पटमदा
अमित राय- घाटशिला
संजय कुमार साह- मुसाबनी सुकलाल सोरेन- डुमरिया
मनोज कुमार महतो- बोड़ाम
आशीष ठाकुर – ज. ग्रामीण
संजय घोष- बिरसानगर
सुनीत कुमार झा- कदमा/सुनारी ईश्वर कुमार सिंह- मानगो
लकी शर्मा- गोलमुरी
बिनोद रजक प्रतिनिधि- टेल्को
कैसर आलम अंसारी- जुगसलाई

इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिजीत सिंह ,राजा सिंह राजपूत, राहुल गोस्वामी,भरत सिंह, अजय मंडल, सुल्तान अहमद, रंजीत झा, मुकेश झा अमित दुबे, कर्ण एवं अन्य उपस्थित रहे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More