Jamshedpur today news:नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्म जयंती अवसर पर जनशक्ति कल्याण समिति सदस्यों ने नेताजी की मूर्ति को माल्यार्पण कर श्रध्यासुमन अर्पित किया
Jamshedpur।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 125 वी जन्म जयंती के अवसर पर चाकुलिया के नेताजी सुभाष चौक पर जनशक्ति कल्याण समिति के सदस्यों ने नेताजी की मूर्ति को माल्यार्पण कर श्रध्यासुमन अर्पित कियाऔर तय कार्यकम के तहत समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु चाकुलिया निवासी अशोक कुमार पति जी को चाकुलिया नगर पंचायत के नगर प्रबंधक मोनिस सलाम ने सॉल औढ़ा कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की युवा पीढ़ी को इन्हे देख करके सीखना चाहिए ताकि आगे चलकर नए पीढ़ी का समाज सेवा के प्रति रुचि बढ़े।मौके पर समिति के संरक्षक चंदन महतो,तरुण बेरा,वार्ड पार्षद शतदल महतो, देवाशीष मल्लिक,मोहन सोरेन,देवाशीष ज्योति,सामुदायिक संगठनकर्ता रेणुका महतो, निसा दास,सोमा दास समेत समिति सदस्य गण उपस्थित थे।
Comments are closed.