Jamshedpur Today News -नाम्या स्माईल फाउंडेशन एवं झारखंड ह्यूमिनिटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

jamshedpur

झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार को जुगसलाई गौसिया लाइन पुरानी बस्ती रोड में नाम्या स्माईल फाउंडेशन एवं झारखंड ह्यूमिनिटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। इस दौरान स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षांड़गी उपस्थित रहे।झारखण्ड ह्यूमिनिटी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा नाम्या स्माईल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षांड़गी को पुस्प देकर सम्मानित किए। शिविर में बीपी,डायबिटीज ऑक्सीजन लेबल,हीमोग्लोबिन और महिलाओं के लिए स्तन कैंसर की जांच सुविधा उपलब्ध कराया गया।विशेषज्ञ डाॅक्टरों के द्वारा दर्जनों से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में झारखंड ह्यूमिनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अरशद हुसैन,समाजसेवी सद्दाम खान,खालिद इकबाल,मोहमद हसनैन,राशिद अली,अरशद अली,तारिक हब्बी,मोहमद अनीस, मोहमद रिजवान, मोहमद आरिफ,जीशान हुसैन,फरहान हुसैन,उपस्तिथ थे।