Jamshedpur Today News :मानगो आशियाना अनंतारा में महिलाओं के उपवास के साथ आरंभ हुई नवरात्र की पूजा

रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन होंगे आकर्षण का केंद्र

0 171
AD POST

जमशेदपुर
मानगो एनएच-33 बिग बाजार के सामने स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में आयोजित होने वाली दुर्गापूजा में सोमवार पहले दिन कलश स्थापना के साथ अनुष्ठान आरंभ हुआ. आशियाना अनंतारा सोसाइटी के दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया नवरात्र के प्रथम दिन से ही सोसायटी में रहने वाली ग्यारह महिलाओं के द्वारा पुरे नौ दिन फलाहार कर विधि विधान से कलश स्थापना कर मंत्र उच्चारण के साथ पूजा का आरंभ किया जाता है. सुबह और शाम दोनों समय पाठ होने के बाद मां की आरती होती है, जिसमें सोसाइटी के सभी लोग शामिल होते हैं. पंचमी के दिन पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन होगा. महाषष्ठी से लेकर विजय दशमी की रात तक सभी लोगों का सामूहिक प्रसाद और भोजन की व्यवस्था रहती है. महानवमी के दिन डांडिया नाईट का आयोजन किया जाएगा. महाअष्टमी के दिन महिलाओं के द्वारा देवी दुर्गा के नौ रूप धारण करके पूरी कथा का जीवंत प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है. सुबह और शाम को छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं. विकास सिंह ने कहा सोसायटी के रहने वाली महिलाएं प्रातः 4:00 बजे से ही पूरे प्रांगण और पंडाल की सफाई स्वयं करती हैं. बंगाल के मिदनापुर से ग्यारह सदस्यों का दल ढाक लेकर चतुर्थी के दिन ही सोसाइटी में आ जाते हैं. सोसायटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि पूरे नवरात्र में सभी लोग एक परिवार की तरह पूजा का आयोजन मिल जुलकर धूमधाम से करते हैं. मुख्य रूप से विकास सिंह, निशा सिंह, प्रतिभा मिश्रा, गीता मेंथी, संगीता देवी, संयुक्ता कुमारी, सिमि देवी,सुनीता, माला देवी, नीतू, चंचल, शुभालक्ष्मी, पूनम देवी आदि सक्रिय रूप से सामूहिक फलाहार में पूजा कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

09:29