Jamshedpur Today News: राष्ट्रीय मैथिली संगोष्ठी विद्यापति परिसर गोलमुरी में दुसरे दिन तकनीकी सत्र के साथ प्रारंभ
जमशेदपुर- मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर और साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में दो-दिवसीय मैथिली साहित्यक विकासमे लोकगाथा आ लोकगीतक अबदान पर राष्ट्रीय मैथिली संगोष्ठी विद्यापति परिसर गोलमुरी में दुसरे दिन तकनीकी सत्र के साथ प्रारंभ हुआ इस सत्र में सात शोध पत्र आलेख प्रस्तुत किया गया
दुसरे दिन साहित्य कार डा शिव प्रसाद यादव वर्तमान सन्दर्भमे लोक साहित्यक आ ऐतिहासिक उपादेयता ,बुचरु पासवान मैथिली साहित्यक विकासमे मैथिली लोक साहित्यक योगदान, चेतना झा मैथिली लोक गीतमे नारी विमर्श, अमित कुमार ठाकुर मैथिली लोकगीत आधार संस्कार गीत, महेंद्र नारायण राम सलहेस लोकगायक ऐतिहासिक महत्व पर शोध पत्र प्रस्तुत कर सलहेस गाथा का गायन भी किया और डॉ रवींद्र कुमार चौधरी ने मैथिली लोकगाथाक सबक भौगोलिक परिक्षेत्र पर मिथिला के मानचित्र के माध्यम पर यह बताया कि मिथिला क्षेत्र में प्रचलित जो भी गाथाएं हैं उसमें वर्णित मंदिर,गहबर,डीह, राजगढ़, नदी, तालाब और पहाड़ के आधार पर जब यह विश्लेषण किया गया है कि यह सभी गाथाएं मिथक नहीं है सभी स्थान मिथिला क्षेत्र में विधवान हैं जो गाथा के सत्यता को प्रसारित करता है
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ मित्रेशवर अग्निमित्र ने कहा कि हमारे समाज में लोक गाथा और गायन को देखना वर्जित था उस कड़ी को तोड़ मैंने अपने गांव के निम्नवर्गीय लोगों के बीच जाकर गाथा गायन और नृत्य को देखा और सुना है मिथिला में जब कोई लिखित साहित्य नहीं था तब मिथिला के रहन सहन सांस्कृतिक परंपरा लोकगाथा के माध्यम से हमें पता चलता है उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मिथिला को जानना है तो मैथिली गाथाओं का अनुशीलन करें
समापन सत्र के दौरान परिवेक्षीय प्रतिवेदन साहित्य अकादमी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के मैथिली परामर्श मंडल संयोजक डॉ अशोक कुमार झा अविचल ने प्रस्तुत किया साहित्य अकादमी के
उपसचिव डॉ एन सुरेश बाबू ने संगोष्ठी की सफलता पर मिथिला सांस्कृतिक परिषद समेत जमशेदपुर के मैथिली भाषा भाषियों के प्रति आभार व्यक्त किया श्री सुरेश बाबू ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिला भाषा में जितनी किताबें साहित्य अकादमी के द्वारा छापा गया है उस हिसाब से मैथिली भाषा भाषियों के द्वारा किताबें खरीदी नहीं जाती है इस मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने पच्चीस हजार रुपए की किताबें लाइब्रेरी के लिए खरीदने की घोषणा की इस शोध पत्र में साहित्यकारों और अतिथियों को गमला तुलसी,पाग और शाल ओढ़ाकर मिथिला सांस्कृतिक परिषद के सभी कार्यसमिति सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया स्वागत भाषण महासचिव मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर सुजीत कुमार झा ने किया धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर शिशिर कुमार झा ने किया
आज राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अशोक कुमार लाल दास ने विद्वानों के बीच विद्यापति परिसर गोलमुरी में अपने सहयोग से एक जनवरी को विद्यापति की मूर्ति स्थापित किए जाने की घोषणा की गई
Comments are closed.