Jamshedpur today news:स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर हों चौक-चौराहे व गलियों के नामकरण-प्रीतम भाटिया
जमशेदपुर।
“आजादी के अमृत महोत्सव पर असली श्रद्धांजलि उन स्वतंत्रता सेनानियों को दी जानी चाहिए जिनके बलिदान पर हम यह उत्सव मना रहे हैं.आज देश के उस मुहल्ले की गलियों और चौक-चौराहों के नामकरण उन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने की आवश्यकता है जहाँ उन सेनानियों का निवास है या था.”उक्त बातें AISMJWA के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने बतौर सम्मानित अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज चाईबासा में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में चाईबासा लाइव के कार्यालय में *सिंहभूम स्मृति सम्मान* समारोह का आयोजन किया गया.समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिह्न,तिरंगा झंडा और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान जब स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला तथा परिजनों ने अपने अनुभव साझा किए तो लोग आश्चर्यचकित हुए.वहीं उपस्थित लोग अपने क्षेत्र के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा जानकर भी गौरवान्वित हुए.इस पल का साक्षी बने एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के झारखंड,बिहार व बंगाल के प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,पूर्व विधायक ज्वाहर लाल बानरा,चाईबासा नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज,पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार ओझा,अधिवक्ता राजाराम गुप्ता , अंजुमन इस्लामिया के सचिव फयाज खान,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद बारिक समेत चाईबासा के गणमान्य लोग.चाईबासा लाइव के डायरेक्टर और AISMJWA के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र ज्योतिषी के सफल संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने चाईबासा में चौक – चौराहों एवं प्रमुख मार्गों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नामों पर रखने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया.
कार्यक्रम के दौरान ही स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने बताया कि आज से दो दशक पूर्व सरकार के स्तर से एक पत्र जिला प्रशासन को भेजा गया था.बताया गया कि पत्र में यह निर्देशित करते हुए कहा गया था कि चाईबासा के मुख्य मार्गों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नामों पर रख दिए जाएं.लेकिन अफसोस उक्त पत्र पर आजतक अमल नहीं हुआ.आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी,स्व.प्रभुदयाल चौबे,रामचरित मिस्त्री,रहीम बख्स,राम हरी साव,चौधरी विजय कुमार,श्रीपत राम और सिंहभूम में शिक्षा का अलख जगाने वाले स्व माँगीलाल रूँगटा के परिजनों को सम्मानित किया गया.इस अवसर पर सूर्य सिंह हेम्ब्रम,राहुल शर्मा,सुशील दे,निषाद समाज के अध्यक्ष रोहन निषाद,वार्ड पार्षद पवन शर्मा,हेमन्त केसरी,डॉक्टर दिव्या रानी,चिन्मय,जितेन्द्र मदेशीय,विमान पाल के साथ कई गण्यमान लोग उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन जीतेंद्र ज्योतिषी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन रोहन निषाद ने किया.
Comments are closed.