Jamshedpur Today News :नाम्या स्माईल फाउंडेशन द्वारा एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन,पहुंचे कुणाल षाड़ंगी
जमशेदपुर ।
झारखंड के जमशेदपुर की समाजिक सांस्कृतिक संस्था नाम्या स्माईल फाउंडेशन के द्वारा आज धालभूमगढ़ के बेहड़ा प्राथमिक विद्यालय, ग्राम बेहड़ा, पंचायत चुकरीपाड़ा में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षांड़गी उपस्थित रहे।
🔶शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज ,हीमोग्लोबिन, हड्डी, आंख, कान, जनरल फिजीशियन विशेषज्ञों द्वारा जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई।
विशेषज्ञ डाॅक्टर जनरल फिजिशियन डाॅ एन. आर सिंह, डॉ प्रकाश राय, डॉ रेणु शर्मा, के ए एस जी आई हॉस्पिटल के टीम द्वारा मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। 110 मरीजों का निशुल्क जांच किया गया और दवा भी उपलब्ध कराया गया। उनमें से 15 लोगों का जांच के दौरान आंख में मोतियाबिंद पाया गया। जिन 15 लोगों का मोतियाबिंद पाया गया उनको कुछ ही दिनों मे नाम्या स्माईल फाउंडेशन के तरफ से ए एस जी आई हॉस्पिटल जमशेदपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
इस मौके पर समाजसेवी विमल कालिंदी, नौशाद अहमद, चंदन सिंह मुंडा, गौतम बेहरा, श्रवण सिंह, सौमेन दास, अशिम दास, अंबिका दास, तापस शीट, रंजन दास, उपेंद्र दास एवं नाम्या स्माईल फाउंडेशन से रवि शंकर तिवारी, पूर्णेन्दु पात्र, राहुल तिवारी, निधि केडिया आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.