Jamshedpur Today News :सांसद विद्युत वरण महतो ने कोविड टीकाकरण के शिविर का किया उद्घाटन

77

जमशेदपुर।
जमशेदपुर के  सांसद विद्युत वरण महतो ने आज सेवा पखवाड़ा के पांचवें दिन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, के द्वारा आयोजित कोविड टीकाकरण के शिविर का उद्घाटन कदमा के तरुण संघ में किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में पूरे देश में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज कार्यक्रम का उद्घाटन के दौरान सांसद श्री महतो ने कहा कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में असाधारण कार्य हुआ है। जहां एक और पूरी दुनिया इस महामारी के समक्ष घुटना टेक रही थी वही इस देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश निर्भीकता पूर्वक कोरोना से लड़ रहा था ।प्रधानमंत्री मोदी जी का यह देन है कि इतने बड़े आबादी को मुफ्त टीकाकरण पूरे देश में किया गया और आज भी यह कार्यक्रम जारी है ।उन्होंने टीकाकरण में भारत की उपलब्धि को अतुलनीय बताया। टीकाकरण शिविर में आए लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा माननीय मोदी जी के जन्मदिन पर यह एक असाधारण सेवा कार्य का अनुपम उदाहरण है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष दीपू सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस टीकाकरण शिविर में विशेष अतिथि के रुप में अभय सिंह ,नंद जी प्रसाद,दिनेश कुमार,विजय तिवारी, सुधांशु ओझा,चित्तरंजन वर्मा, धर्मेंद्र प्रसाद,गोपाल जायसवाल, शंकर रेड्डी, प्रशांत पोद्दार, अमरेंद्र पासवान, बजरंगी पांडेय,सुरेंद्र पांडेय, प. विधानसभा के किसान मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष सपन महतो,राजकुमार सिंह,शत्रुघ्न महतो,अमूल्य जी,मनोज गिरी,रितेश जैन, के पी सिंह, भीम सिंह, नरेश ठाकुर,प्रणव दा,टी डी गांगुली,दिनेश शर्मा,धरन सिंह,शोभा श्रीवास्तव, निर्मला देवी, सीमा जायसवाल, पूनम देवी, गुड्डी कुमारी, अलका सिंह ,नीलम सिन्हा, नीलम भारती, जय कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री दीपू शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन किसान मोर्चा का जिला मंत्री मनीष पांडे ने किया ।आज के इस टीकाकरण शिविर में कुल मिलाकर 239 लोगों का टीका प्रदान की गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More