Jamshedpur Today News:सांसद विद्युत वरण महतो ने पंजाब सरकार के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध रची गई साजिश के विरोध में हस्ताक्षर अभियान में साकची(पश्चिम) एवं उलीडीह मंडल में हिस्सा लिया
Jamshedpur।
झारखंड के जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने आज पंजाब सरकार के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध रची गई साजिश के विरोध में हस्ताक्षर अभियान में साकची(पश्चिम) एवं उलीडीह मंडल में हिस्सा लिया ।उल्लेखनीय है कि गत दिनों एक साजिश के तहत प्रधानमंत्री का काफिला पंजाब में रोका गया था। पूरे देश और प्रदेश में आज उस साजिश को बेनकाब करने के लिए, कांग्रेस की घिनौनी हरकत के खिलाफ और प्रधानमंत्री मोदी जीके दीर्घायु होने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । हस्ताक्षर अभियान के मौके पर सांसद श्री महतो ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एकजुट होकर खड़ा है और कांग्रेस की घिनौनी हरकत का जवाब जनता देने के लिए तैयार है । आज हस्ताक्षर अभियान में सर्वप्रथम सांसद श्री महतो ने साकची (पश्चिम)मंडल में अपना हस्ताक्षर अभियान किया और कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। इसके पश्चात सांसद श्री महतो ने उलीडीह मंडल के द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया । वहां भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के राष्ट्र विरोधी हरकतों के खिलाफ सजग रहने के लिए आह्वान किया। आज साकची (पश्चिम)मंडल में मुख्य रूप से जिला के प्रेस प्रभारी पप्पू सिंह,मंडल के अध्यक्ष बजरंगी पांडे, संतोष सिंह, जितेन्द्र पटेल ,समल किशोर, रंजीत सिंह, लिना चौधरी, लक्ष्मी सिंह,अरूण सिंह, अंकुश मिश्रा, अभिषेक शुक्ला,गोपाल बाजपेई शामिल हुए
उलिडीह मंडल में मण्डल अध्यक्ष श्री अमरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में निरंजन सिंह कांप्लेक्स के सामने ,डिमना रोड में आमजनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाकर कांग्रेस नित पँजाब के चन्नी सरकार का विरोध किया।इस इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो मंडल के महामंत्री राकेश लोधी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल कुमार ,ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष संदीप शर्मा ,महिला मोर्चा की अध्यक्ष भारती केसरी, उपाध्यक्ष विवेक सिंह, जीतू गुप्ता, आशीष, अजय लोहार, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.