Jamshedpur Today News: टाटा -जयनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन चलाने की मांग को लेकर सांसद विद्युत मिले रेल मंत्री से
Jamshedpur।
झारखण्ड के जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एक बार फिर टाटानगर रेल समस्या को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की ।सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट किया। सर्वप्रथम उन्होंने टाटा से जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग की। उन्होंने कहा की पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक किया जाए। उन्होंने अपना सुझाव देते हुए कहा कि यह ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर लगभग 16 घंटे तक खड़े रहती है यदि इस समय अवधि का इस्तेमाल किया जाए तो जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो सकती है । उन्होंने रेल मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया कि कि जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में राजस्थान के वासी निवास करते हैं।इस पर रेल मंत्री ने कहा की पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण रेल सेवा है इसके समय सारणी में परिवर्तन करना कितना उपयुक्त होगा इस पर भी विचार करेंगे। इस पर सांसद महोदय ने कहा कि यदि इस ट्रेन को जयपुर तक विस्तारित नहीं किया जा सकता है तो हावड़ा जयपुर ट्रेन खड़गपुर होकर चलती है उसे इस मार्ग से चलाया जाए।टाटा जयपुर ट्रेन सेवा की मांग पर वार्ता करने के लिए सांसद श्री महतो के साथ जयपुर के सांसद रामचरण वोहरा भी शामिल थे।
सांसद श्री महतो ने इसके अलावा टाटा से जयनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा का भी मांग किया।
साथ ही उन्होंने टाटा से भागलपुर के लिए ट्रेन सेवा पुनः बहाल करने की मांग की उन्होंने कहा कि इसके पूर्व टाटा से भागलपुर के लिए ट्रेन सेवा प्रारंभ की गई थी लेकिन इसका समय सारणी तर्कसंगत नहीं था इसलिए ट्रेन सफल नहीं हो सके। अतः नए समय सारणी के साथ इस ट्रेन को पुनः चलाया जाए।
सांसद श्री महतो ने इसके अतिरिक्त रेल कर्मचारियों से जुड़े दो महत्वपूर्ण मामले रेल मंत्री के समक्ष रखा। सर्वप्रथम उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत क्वासी स्टाफ जिसके अंतर्गत रेलवे इंस्टिट्यूट एवं रेलवे कोऑपरेटिव सोसायटी के कर्मचारी हैं उनके स्थायीकरण की मांग की। उन्होंने कहा यह सभी कर्मचारी लंबे समय से रेलवे को सेवा दे रहे हैं और इनकी स्थायीकरण की बात अभी तक लंबित है। रेल मंत्री ने कहा कि वे जोनल मुख्यालय से एवं मंडल मुख्यालय से सभी सूचना मांग कर इस पर समुचित फैसला लेंगे।
सांसद ने इसके अतिरिक्त आद्रा डिवीजन के ग्रुप डी के इंजीनियरिंग विभाग के कुछ नियुक्तियों के संबंध में भी चर्चा की जिसमें कुछ लोगों की नियुक्तियां 1998 में हो चुकी थी और उसी श्रेणी के बहुत सारे लोग छूट गए थे।उल्लेखनीय है कि आद्रा मंडल कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल गत दिनों सांसद से मिल कर अपनी बात रखी थी। रेल मंत्री ने कहा कि यह बहुत पुराना मामला है फिर भी वे इस संबंध में जोनल मुख्यालय से संपर्क कर इसका निदान करने का यथासंभव प्रयास करेंगे ।सांसद श्री महतो ने रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक एसके मोहंती, जो पूर्व में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक थे ,उनसे भी मुलाकात की और उनसे रेल मंत्री से पूर्व में टाटा से बक्सर के लिए सीधी रेल सेवा के संबंध में हुई प्रगति के बारे में जानना चाहा ।उन्होंने एसके मोहंती से कहा कि इस ट्रेन सेवा को प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ किया जाना अति आवश्यक है । सांसद श्री महतो ने श्री मोहंती से घाटशिला रेलवे खंड पर बड़कोला को हाल्ट का दर्जा दिए जाने की मांग भी किया और टाटा बदाम पहाड़ रेलखंड पर सिदिरसाई स्टेशन के अपग्रेडेशन करने का भी प्रस्ताव दिया।
Comments are closed.