Jamshedpur News:इनर व्हील क्लब ऑफ़ जमशेदपुर, एवं रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर फेमिना ने सयुंक्त रूप से लगाया मोतियाबिंद शिविर
जमशेदपुर ।
इनर व्हील क्लब ऑफ़ जमशेदपुर, एवं रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर फेमिना ने सयुंक्त रूप से रेड क्रॉस के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मोतियाबिंद के ओपरेशन का कैंप लगाया गया था.
कस्तूर बेन छगनलाल दयालजी चेरिटी ट्रस्ट के द्वारा शशिकांत भाई आडेसरा की स्मृति में 3 दिन का, 5 फरवरी 6 और 7 फरवरी का कैंप को आयोजित किया था..
डॉ. G. B. Singh, और डॉक्टर्स ने करीब 100 से ज्यादा मरीजों की जाँच की गई उसमे से 23 मरीजों का इलाज Dr. G. B. Singh, डॉ. भारतीय, डॉ. पूनम के द्वारा किया गया।मरीजों को स्टील जग, नैपकिन, आई ड्राप एवं दवाइयां दी गई। इनर व्हील की अध्यक्ष विनीता शाह, पूर्व अध्यक्ष नलिनी राममूर्ति पूर्व अध्यक्ष पसम आदेसरा एक्टिव मेंबर इंदु भामरी एवं रोटरी क्लब फेमिना की भी 4 मेंबर्स उपस्तिथ थी रेड क्रॉस के विजय सिंह जी विवेक सभी ने इस कैंप को सफल बनाए में बहुत सहयोग दिया..
Comments are closed.