JAMSHEDPUR TODAY NEWS :मातृशक्ति की पूजा नौ दिन नही बल्कि सब दिन होनी चाहिए – साहिस

83

जमशेदपुर।

श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कैरेज कलोनी बर्मामाइंस में उदघाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह आजसू केंद्रीय प्रधान महासचिव  रामचंद्र साहिस जमशेदपुर पुलिस उपाधीक्षक  कमल किशोर ,आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,जिला प्रभारी  रविशंकर मौर्या, बर्मामाइंस थानाआध्यक्ष  अजय तिवारी सनातन उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष चिंटू सिंह महेंद्र पांडेय, जनार्दन पांडेय, अवतार सिंह गांधी,श्रीनिवास तिवारी,राधेश्याम पांडेय,अजय मंडल,मनोज अग्रवाल,बाबूलाल,प्रमोद मिश्रा समेत अन्य के द्वारा किया गया , उक्त अवसर पर उद्घाटनकर्ता के रूप में श्री सहिश ने बताया कि शहर शक्ति की उपासना करने शहर मातृ पूजन के लिए स्वर्णिम रूप से जागृत रहा है, और वर्तमान समय में मातृ पूजन सिर्फ येसे अवसरों पर ही नहीं पूजा जानी चाहिए बल्कि इनकी पूजा हर समय पूजा करनी चाहिए इनके साधना और प्राथना से अद्भुत शक्ति मिलती है और उन्ही शक्तियों से अंदर की छुपी बुराइयों को खत्म करने की प्रेरणा मिलती है इसलिए इस पूजन को सदैव पूजा करनी चाहिए ,
उक्त अवसर पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि आज इस मातृ शक्ति के समक्ष हम सभी यह संकल्प ले की अपने अंदर की आसुरी शक्तियों का सर्वनाश करेंगे क्योंकि युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रहे है और उस स्मंशे के चपेट में तरह तरह के अपराधिक घटनाओं का प्रवेश होता है जिससे आदमी गलत कदम उठाने के बाद पछतावे के आलावे कोई उपाय नहीं सूझता है इसलिए इन्ही संकल्पो के साथ माता की पूजा शांति के साथ आपसी भाईचारे के रूप मनाए शहर की कानून व्यवस्था आपके साथ आपके सहयोग में सदैव तत्पर है ।
पूजा को सफल बनाने में कमिटी के कमलेश दुबे, रूपम साहू,अशोक शुक्ला,अंकित पांडेय,कन्हैया पांडेय,नरसिंह राव,सोनू चौहान,विकाश पांडेय, आशिस यादव,सूरज पाल, उत्तम ठाकुर,राजू राव,रविकांत बाबू लंका,विजय चौहान,संजय पांडेय, मुन्ना पांडेय,संजय दुबे, मनोज दुबे, पी रमना राव,दामोदर राव, आनद झा,बुलू लंका, अभिषेक सिंह, समेत अन्य का सराहनीय प्रयास रहा है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More