Jamshedpur Today News:कुवैत से मृतक कमलजीत सिंह का शव भारत लाने के लिए विधायक सरयू राय ने भारतीय दूतावास के अधिकारी को लिखा पत्र
- कुवैत में आयल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मृत हुए गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह के शव को जमशेदपुर प्रत्यावर्तन करने एवं उचित मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर विधायक सरयू राय ने कुवैत में भारतीय दूतावास के अधिकारी को लिखा पत्र.
जमशेदपुर।
कुवैत के आयल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से गंभीर रूप से घायल होने के बाद कुवैत के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुए गोलमुरी टुइलाडुगरी निवासी कमलजीत सिंह के शव को भारत लाने एवं मृतक कमलजीत के परिजनों को उचित मुआवाजा दिलाने की मांग को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी को पत्र लिखा. श्री राय के पत्र के जवाब में भारतीय दूतावास के अधिकारी ने बताया की कमलजीत के शव को भारत भेजने की तैयारियाँ की जा रही है. वहां मौजूद भारतीय राजदूत ने कुवैत के उप प्रधानमंत्री एवं पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर कमलजीत के परिजनों को उचित मुआवाजा दिलाने का आग्रह किया है. इस संबंध में जो भी जानकारी होगी वह परिजनों को दे दी जाएगी.
इससे पूर्व श्री राय ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर कुवैत के आयल फैक्ट्री में हुए धमाके की पुरी जानकारी ली थी, इलाज के दौरान कमलजीत के स्वास्थ्य की उद्दतन स्थिति सहित कुवैत मंत्रालय एवं अघिकारियों द्वारा कमलजीत के लिए मुहैया कराई जा रही मदद की भी जानकारी हासिल की थी और उचित इलाज एवं परिजनों को समय समय पर सभी जानकारी प्रदान करने की मांग की थी.
कमलजीत सिंह के निधन परविधायक सरयू राय, भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु ने शोक प्रकट किया.
Comments are closed.