Jamshedpur Today News :विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र का भम्रण किया,लोगों की समस्या की सुनी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने आज बिरसानगर, जोन नं. 2 ‘बी’, 1 ‘बी’, लालटांड़ ओमनगर आदि क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से मिला और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। स्थानीय नागरिकों ने श्री राय से सड़क, नाली, नाला, बिजली आदि की समस्याओं को बताया। श्री राय ने नगर विकास विभाग और विधायक निधि से स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। कई स्थलों पर जर्जर बिजली के पोल को बदलने के लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। स्थानीय नागरिकों ने ओम नगर में तालाब खाली भूखंड पर एक तालाब का निर्माण कराने और छठ घाट बनवाने का अनुरोध किया। श्री राय ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी माँगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
भ्रमण के दौरान साथ में भाजमो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, निजी सचिव सुधीर सिंह, भाजमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, पी विजय कुमार, नंदिता गगराई, संजय झा के साथ ही सैकड़ों भाजमों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.