उन्होने उन्होने अपने सोशल साइट पर लिखा है कि जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में भारत सरकार की निधि से 14-18 वर्ष के किशोर – किशोरियों का टीकाकरण चल रहा है.टीका स्थल झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री/मुख्यमंत्री के बैनर,होर्डिंग,कट-आउट से भरा पड़ा है. एक भी फ़ोटो Narendra Modi जी या अन्य जनप्रतिनिधियों का नहीं है.कौन है ऐसा अपमानजनक आदेश देने वाला?
आपको बता दे कि जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है। और इसके लिए यहा पर कोरोना टीकाकरण को लेकर बङे बङे बैनर लगाए गए है।लेकिन उस बैनर मे प्रधानमंत्री का फोटो नही हैं।