Jamshedpur Today News :कोरोना टीकाकरण केन्द्र पर प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं होने पर विधायक सरयू राय ने उठाया सवाल
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कीनन स्टेडियम में चल रहे कोविड टीकाकरण शिविर में प्रधान मंत्री या अन्य जनप्रतिनिधियों का फोटो नहीं होने पर सवाल उठाया है।उन्होंने अपने सोशल साइट पर इस पर लिख कर कङी आपत्ति व्यक्त किया है।
कीनन स्टेडियम,जमशेदपुर में भारत सरकार की निधि से 14-18 वर्ष के नौनिहालों का टीकाकरण चल रहा है.टीका स्थल झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री/मुख्यमंत्री के बैनर,होर्डिंग,कट-आउट से भरा पड़ा है.एक भी फ़ोटो @narendramodi या अन्य जनप्रतिनिधियों का नहीं है.कौन है ऐसा अपमानजनक आदेश देने वाला? pic.twitter.com/GEsCZ4L1HC
— Saryu Roy (@roysaryu) April 1, 2022
उन्होने उन्होने अपने सोशल साइट पर लिखा है कि जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में भारत सरकार की निधि से 14-18 वर्ष के किशोर – किशोरियों का टीकाकरण चल रहा है.टीका स्थल झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री/मुख्यमंत्री के बैनर,होर्डिंग,कट-आउट से भरा पड़ा है. एक भी फ़ोटो Narendra Modi जी या अन्य जनप्रतिनिधियों का नहीं है.कौन है ऐसा अपमानजनक आदेश देने वाला?
आपको बता दे कि जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है। और इसके लिए यहा पर कोरोना टीकाकरण को लेकर बङे बङे बैनर लगाए गए है।लेकिन उस बैनर मे प्रधानमंत्री का फोटो नही हैं।
Comments are closed.