जमशेदपुर- मिथिला महिला ट्रस्ट की ओर से आज सोनारी स्थित होटल के एक सभागार में रोटेरियन अंतरराष्ट्रीय स्तर के आठ पुरस्कार से सम्मानित होकर मिथिलांचल का गौरव बढ़ाने वाली सर्वप्रथम मैथिल महिला कुसुम ठाकुर का जोरदार ढंग से अभिनंदन किया गया ज्ञातव्य हो कि रोटरी अंतरराष्ट्रीय के द्वारा बेहतर कार्य करने वाले रोटेरियन को पुरस्कृत करने का आयोजन धनबाद में गत अठारह दिसम्बर को झारखंड के राज्यपाल के देखरेख में सम्पन हुआ जिसमें जमशेदपुर शहर की रहने वाली मैथिल महिला कुसुम ठाकुर को आठ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत नीलांबर चौधरी के द्वारा भगवती वंदना जय जय भैरवि असुर भयाउनी से की गई ट्रस्ट की अध्यक्षा शीला झा ने कुसुम ठाकुर को उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी मिथिला महिला ट्रस्ट की संरक्षिका उमा झा ने टस्ट की गतिविधियों से सबों को अवगत कराया और उन्होंने ने कही कि मिथिला महिला टस्ट हरेक मिथिला के परिवार का कल्याण और उनके हरेक विपत्ति और समाजिक परिपूर्णता में सहयोगी बनेगी मिथिला महिला टस्ट के द्वारा सामूहिक रूप से शाल ओढ़ाकर, पौधा और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया
अभिनंदन समारोह में मान्या के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया महिला समूहों के द्वारा शिव देखलऊं स्नेह उदगार होय हम गीत गाया गया मिथिला महिला टस्ट का गठन पांच अप्रैल 2018ई को किया गया था मिथिला महिला ट्रस्ट की अध्यक्षा शीला झा,टस्टी रीता सिन्हा,नीता सिन्हा और सुजाता झा, लक्ष्मी झा, सरोज झा, गायत्री झा,बाल मुकुंद चौधरी,नीलाम्बर चौधरी आदि ने भी अपने संबोधन में उदगार व्यक्त की एवं उन वक्ताओं ने कहा कि इसी तरह मिथिला मैथिल का नाम रौशन करते रहने की शुभकामनाएं एवं बधाई दी इस समारोह में मिथिला समाज की सम्मानित महिला एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे मंच संचालन अरुणा झा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन मिथिला महिला ट्रस्ट की संरक्षिका उमा झा ने किया
Comments are closed.