Jamshedpur Today News :मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष बने शिशिर कुमार झा, महासचिव होगें सुजीत कुमार झा,
नई टीम में बबलू झा,पकंज कुुमार राय, नीलेश झा,सोमनाथ मिश्रा को भी मिला जगह
जमशेदपुर।
मिथिला सांस्कृतिक परिषद के दो वर्षो के कार्यकाल के लिए आखिरकार नई टीम का चुनाव कर लिया गया हैं।गोलमुरी स्थित विधापति भवन में चुने गए कार्यकारिणी सदस्यों ने शिशिर झा को माला पहना कर चुन लिया । उसके बाद लोगो ने महासचिव में सुजीत कुमार झा को चुना गया हैं।इसके साथ ही नई टीम का
का गठन कर दिया गया। नई टीम में अध्यक्ष शिशिर कुमार झा, महासचिव सुजीत कुमार झा होगे ।जबकि कोषाध्यक्ष अमर कुमार झा(सोनारी),उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर(मानगो), पंकज कुमार राय(आदित्यपुर),अजय कुमार ठाकुर (कदमा),अशोक कुमार मिश्रा(बागबेड़ा), सहायक महासचिव रंजीत कुमार झा (बागबेड़ा), राजेश कुमार झा (सिदगोड़ा), राजेश कुमार झा(सिदगोड़ा), राजेश कुमार झा(जेम्को), सयुक्त सचिव सुरेन्द्र कुमार झा (बबलू झा), नीलेश कुमार झा (आदित्यपुर),अनिल झा (आदित्यपुर) ,प्रेस प्रवक्ता- सोमनाथ मिश्रा,और आंतरिक अंकक्षेक शिव चन्द्र झा (बागबेड़ा) को बनाया गया है।
Comments are closed.