Jamshedpur Today News : मंत्री बन्ना गुप्ता ने लगाया जनता दरबार
"जनता दरबार मेरे लिए जनता की सेवा करने का अवसर है, इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर सुख दुख साझा करता हूँ और समस्याओं के समाधान का प्रयास करता हूँ"
“जनता दरबार मेरे लिए जनता की सेवा करने का अवसर है, इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर सुख दुख साझा करता हूँ और समस्याओं के समाधान का प्रयास करता हूँ”
जमशेदपुर।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को जमशेदपुर में जनता दरबार लगाया. कदमा स्थित कार्यालय में जनता दरबार में जिला के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्या को मंत्री ने सुना. इस मौके पर लोगों को स्वास्थ्य मंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. जनता दरबार में मुख्य रूप से फीस माफी, सोसाइटी की समस्या, रोड बनाने, नाली की सफाई,पेंशन,राशन कार्ड बनवाने, अस्पताल का बिल माफी, रांची रिम्स में इलाज करवाने के मामलों को लेकर जनता मंत्री के पास पहुंची थी.इस दौरान मनोज झा,प्रभात ठाकुर,संयज तिवारी,माजिद अख्तर,जयप्रकाश साहू, कैलाश रजक,इरशाद हैदर, धनु महतो,आगेस्टिंग विल्सन, आयुन राय, उपस्थित थे..
Comments are closed.