Jamshedpur Today News:वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 3069 उपस्थित, 189 अनुपस्थित तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 542 उपस्थित व 8 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
▪️एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने धालभूम अनुमंडल तथा एसडीएम घाटशिला ने घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था के संधारण का लिया जायजा, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
जमशेदपुर।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा तथा इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 आज से शुरू हुआ। परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ संचालन तथा विधि व्यवस्था के जायजा लेने हेतु एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा तथा एडीएम लॉ ऑर्डर श्री नंद किशोर लाल द्वारा धालभूम अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत केंद्रों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री एसडी तिग्गा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम धालभूम द्वारा राजस्थान विद्या मंदिर साक्ची, विवेकानंद उच्च विद्यालय, गुरुनानक हाई स्कूल, सेंट मेरी गर्ल्स स्कूल बिष्टुपुर, डीबीएमएस, वर्कर्स यूनियन स्कूल कदमा आदि में विधि व्यवस्था के संधारण का अवलोकन किया गया । वहीं एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक द्वारा घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत भ्रमणशील रहते हुए विभिन्न परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा शान्तिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु स्टेटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता, केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्र (क्लासरूम) में परीक्षा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करे तथा परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लागू है ऐसे में इसके अक्षरशः अनुपालन हेतु भी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निदेशित किया गया।
ज्ञात हो कि झारखण्ड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2022 दिनांक 24.03.22 से दिनांक 20.04.2022 तक प्रथम पाली पूर्वाह्न 9.45 बजे से अपराह्न 01.05 बजे तक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा-2022 दिनांक 24.03.2022 से दिनांक 25.04.2022 तक द्वितीय पाली अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 05.20 बजे तक पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया जा रहा है।
Comments are closed.