जमशेदपुर
आई सी एस ई और आई एस सी की बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा आयोजित एक समागम में सम्मानित किया गया. सम्मानित छात्र-छात्राओं मेंरवलीन कौर, अशमीन कौर, ईशप्रभ कौर, सुखमन सिंह, जपनीत सिंह, हरमनजीत सिंह, और हर्षदीप सिंह शामिल हैं. इन्होने आई सी एस ई और आई एस सी की परीक्षा में ९० और उससे अधिक अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है.
स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान महेन्द्रपाल सिंह, सचिव कमलजीत सिंह, सलाहकार हरदीप सिंह और परमजीत सिंह ने इन्हें शील्ड दे कर
सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरजीत सिंह, सतबीर सिंह तथा अमनदीप कौर की सहरानीय भूमिका रही.
Comments are closed.