जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जरूरतमंद एक कन्या के विवाह में नगद सहित कई घरेलू सामान देकर सहयोग किया गया। इस नेक कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, अनीता खेमका, कविता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रीति बुधिया आदि सदस्यों का योगदान रहा। शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि पांच साड़ी, चार कुर्ती सेट, घाघरा चुन्नी, दिवाल घड़ी, दो पीस चुन्नी, चार बेडशीट, एक बाथरूम सेट, एक कुकर, कैसरोल सेट, कुछ सजाने योग्य सामान, केटली, मुन्ना बाबू के सहयोग से 5100 नगदी, 1 जोड़ी चांदी की पायल, क्रोकरी, पाजेब, बिछिया अंगूठी मेकअप का सामान, दो हैंड पर्स, एक कप सेट, एक गिलास सेट, ज्वेलरी आइटम, मिठाई चॉकलेट बिस्किट इत्यादि।
Comments are closed.