JAMSHEDPUR TODAY NEWS :मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा ने प्रांतीय कमेटी में शामिल सदस्यों का किया सम्मान
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्धारा आयोजित हुए एक सम्मान समारोह में
झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय कमेटी सत्र 2022-24 में शामिल साकची शाखा से चुने गए सदस्यों का सम्मान
एवं अभिनंदन किया गया।
साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित श्री महालक्ष्मी दादी मंदिर में शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी की अध्यक्षता में
समारोह संपन्न हुआ।
सम्मान समारोह में आपसी चर्चा के दौरान सभी ने एक मत से इस बात पर जोर दिया कि समाज में फैली रही कुछ
कुरीतियों को दूर करने के लिए आपस में मिलकर काम करने की जरूरत है।
साकची शाखा महामंत्री सुरेश कुमार काँवटिया एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने बताया की सम्मानित
सदस्यों का प्रांतीय कमेटी में चुना जाना मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
समारोह में सम्मानित होने वालों में प्रान्तीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया, प्रान्तीय संयुक्त महामंत्री अजय चेतानी व
दीपक पारीक, मीडिया प्रभारी विनोद शाह, महिला प्रकोष्ठ अंजु चेतानी, वित्त संग्रह दिनेश अग्रवाल (मुन्ना) एवं कानूनी
सलाहकार राजीव अग्रवाल, स्थायी विशेष आमंत्रित सदस्य शंभु खन्ना, कार्यकारणी सदस्य संतोष अग्रवाल, सुनील
देबुका एवं सांवरमल अग्रवाल आदि शामिल हैं। इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय रक्तदान संयोजक और
स्टील सिटी शाखा जमशेदपुर के अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल को भी 51 बार एचडीपी रक्तदान करने के लिए सम्मानित
किया गया।
सम्मान समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और अंत में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने दिया।
Comments are closed.