जमशेदपुर। आधुनिक युग में पारिवारिक विघटन रोकने के लिए मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्धारा निःशुल्क काउंसिलिंग करने की एक नई पहल की शुरूआत की जा रही हैं। सप्ताह में दो दिन क्रमशः गुरूवार एवं शनिवार को शाम 04.30 बजे से 06 बजे तक काउंसिलिंग होगी। बाराद्धारी स्थित डा. राजेन्द्र अग्रवाल के क्लिनिक हेल्थमेट में कोई भी महिलाएं अपने परिवार को बचाने के लिए मंच की महिलाओं से अपनी परेशानी साझा कर सकती हैं। काउंसिलिंग के लिए आने वाली महिलाओं की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। काउंसिलिंग सेंटर में मारवाड़ी महिला मंच की दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जया डोकनिया एवं लता अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रेणुका चौधरी, अधिवक्ता संगीता झा अपनी सेवा प्रदान करेगी। इस संबंध में मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया ने बताया कि संस्था द्धारा किया जा रहा प्रयास पति-पत्नी के बीच संबंधों को सुधारने में महती भूमिका निभा सकेगा।
Comments are closed.