जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का अपना जिला कार्यालय का सपना पूरा हुआ। साकची स्थित मीरा टावर के छठवे तल्ले में कार्यालय का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों द्धारा किया गया। जिलाध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मौजूद सभी सदस्यों का जिला सम्मेलन द्वारा दुपट्टा प्रदान एवं मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया गया।
मौके पर सौजनकर्ता बजरंग चौधरी, निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया, उमेश शाह, विजय खेमका, नरेश मोदी, सत्यनारायण अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सीए विवेक चौधरी, संतोष अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, ओमप्रकाश रिंगासिया, महाबीर मोदी, सुरेश कावंटिया, महावीर अग्रवाल, मोहित शाह, शंकरलाल गुप्ता, बबलू अग्रवाल, कमल लद्दा, पंकज छावछरिया, श्याम सुन्दर, विश्वनाथ संघी, महेश संघी, दीपक अग्रवाल, मालीराम अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन एवं धन्यवाद् ज्ञापन जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने किया।
Comments are closed.