JAMSHEDPUR NEWS:बाल दिवस के अवसर पर मानगो गोकुल नगर में भाजपा नेता विकास ने केक काटकर मनाया
JAMSHEDPUR । गोकुल नगर में भाजपा नेता विकास सिंह ने आज स्थानीय सैकड़ों बच्चों के बीच कॉपी, बिस्किट और केक वितरण कर बाल दिवस की शुभकामनाएं दिया । विकास सिंह ने अपने संबोधन में स्थानीय बच्चों को सही रास्ते में चलने की बात सिखलाई विकास सिंह ने कहा कि माता-पिता की बातों को मानना है पढ़ाई लिखाई में विशेष ध्यान देना है मोबाइल का उपयोग केवल जरूरी के काम के लिए ही करना है नशा मुक्ति के खिलाफ बच्चों को जागरूक रहने की बात कही। बाल दिवस के दिन विकास सिंह को अपने बीच देखकर बच्चे बहुत उत्सुक हुए। बाल दिवस समारोह में शामिल सबसे छोटे बच्चे को अपनी गोद में लेकर विकास सिंह ने केक काटा उसे केक खिलाई। बच्चों का प्यार देख विकास सिंह भावुक हो गए। मौके में उपस्थित बच्चों का अभिभावक गण ने बताया कि केवल चुनाव के समय ही नेताओं का रुख हमारे बस्ती में रहता है उसके बाद हमारा हाल-चाल जानने कोई नहीं आता । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, अभिषेक कुमार , अरूप गोराई, बबलू घोष, सुनील महतो ,विश्वजीत महतो, पवन बेहरा, चुनचुन गुप्ता ,दिनेश महतो, दिलीप महतो, शिव साहू, मनोज यादव, हरिओम साहू, राम सिंह कुशवाहा, राकेश मंडल, विकास दुबे,सुजीत पांडे, विनय गुप्ता, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.